सैदपुर : 12 दुकानों को मिला पटाखे का लाइसेंस, औचक जांच के लिए पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीओ व कोतवाल, सुरक्षा मानकों को जांचकर दिया निर्देश
सैदपुर। नगर के रामलीला मैदान में लगने वाले पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने कोतवाल योगेंद्र सिंह के साथ किया। मैदान में पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले सभी दुकानदारों से उनके बने हुए लाइसेंस मांगे और उन्हें देखा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सिर्फ 12 दुकानों के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर सिर्फ 12 दुकानें ही लगनी भी चाहिए और उनके पास भी सुरक्षा के सभी मानक पूरे होने चाहिए। अग्निशमन यंत्र के साथ ही पानी भरे हुए बड़े ड्रम व भीगे हुए बोरे के साथ ही बालू भी रखें। कहा कि जिस दिन के लिए लाइसेंस मिला है, सिर्फ उसी दिन व तय समय तक ही पटाखों की बिक्री करें। इसके साथ ही लाइसेंस में पटाखे बिक्री की जगह का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है, अगर उस तय जगह के अलावा कहीं और पटाखे बेचा गया तो भी कार्रवाई होगी। सख्ती से कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते हुए कोई मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया कि सुरक्षा के लिए दमकल की एक गाड़ी भी हर साल की तरह यहां पर मौजूद रहेगी। उनके साथ तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय भी रहे।