गाजीपुर : लंका मैदान में लगे पटाखे की दुकानों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश





गाजीपुर। दीपावली पर किसी तरह की अगजनी आदि की घटना से बचाव के लिए लंका के खुले मैदान में लगवाए गए पटाखों की दुकानों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों पर जाकर सुरक्षा के मानकों की जांच की और उनके लाइसेंस की भी जांच की। उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर देखा कि उन्होंने सुरक्षा के सभी तय मानक पूरे किए हैं या नहीं। कहा कि दुकानों में अग्निशमन मशीन रखने के साथ ही दुकानों के बाहर पानी से भरे ड्रम, बालू, भीगे बोरे आदि रखे होने चाहिए। इसके बाद रात में उन्होंने नगर में पैदल गश्त भी किया और लोगों से अपील किया कि वो शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 12 दुकानों को मिला पटाखे का लाइसेंस, औचक जांच के लिए पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीओ व कोतवाल, सुरक्षा मानकों को जांचकर दिया निर्देश
रायपुर के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी में प्रशिक्षुओं ने दीपावली पर बनाई अनोखी रंगोलियां, चेयरमैन अजय यादव ने सभी को दिलाया संकल्प >>