सैदपुर : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का अपहरण करके उसे लूटने वाला कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार, अपहरण के बाद बनाया था वीडियो
सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते शुक्रवार को परसनी निवासी ग्राहक सेवा संचालक को कुछ सुंघाकर उसका अपहरण करके उसके करीब 42 हजार रूपए की लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य व कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। क्षेत्र में फिर से वैसी ही एक घटना को अंजाम देने आए उक्त बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस सहित लूटी गई रकम में से ढाई हजार रूपए भी बरामद किया। कोतवाल योगेंद्र सिंह को सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि शुक्रवार को परसनी निवासी शिवम सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक बदमाश भितरी में आया है। जिसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह, एसएसआई प्रताप नारायण यादव टीम के साथ पहुंच गए और आरोपी को दौड़ाते हुए दोपहर 1 बजे उसे भितरी अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी बघरा, तरवां, आजमगढ़ बताया। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व ढाई हजार रूपए सहित एक बाइक मिली। उसने बताया कि शिवम सिंह के साथ हुई लूट को घटना को उसने ही अपने साथियों संग अंजाम दिया था। उसके खिलाफ सैदपुर व तरवां थाने में कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। उसने बताया कि शुक्रवार को शिवम का अपहरण करने के बाद उसके पास से नकदी लूटने के साथ ही उसके खाते से रूपए को कुछ ग्राहक सेवा केंद्रों पर भिजवाकर अपने दो साथियों को वहां भेजकर रूपए निकलवा दिए गए। वहीं दो साथियों ने उसे यहीं पर पकड़कर रखा था। इसके बाद बदमाशों ने अपने बचाव के लिए उसका एक वीडियो बनाया और दबाव देकर शिवम से कहलवाया कि वो इस गांव में किसी लड़की के चक्कर में आया था और यहां पकड़ा गया, इसीलिए गांव वालों ने उसे मारा पीटा है। इसके बाद वो उसे शादियाबाद के करीमुल्लाहपुर नहर पर छोड़कर फरार हो गए थे। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है। टीम में कोतवाल व एसएसआई के साथ हेकां सुरेश यादव, कां. सूरज कुमार व अभिषेक शुक्ला रहे।