सैदपुर : शताब्दी न्यूज की खबर का असर, हेपेटाइटिस बी की जांच को पकवा इनार पहुंची टीम, 19 का लिया नमूना





सैदपुर। शताब्दी न्यूज की खबर के बाद क्षेत्र के औड़िहार स्थित पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी की जांच के लिए सैदपुर सीएचसी से टीम पहुंची और जायजा लिया। इस दौरान टीम द्वारा पीड़ितों के घर व गांव के आसपास के लोगां के नमूने लेकर जांच की गई। पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी बीमारी से गांव निवासी दो सगे भाई संक्रमित पाए गए थे। इस संक्रमण के एक भाई से दूसरे भाई में फैलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया था और गांव के लोगों में डर फैल गया था। जिसके बाद शनिवार को शताब्दी न्यूज ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने सोमवार को टीम भेजकर जांच कराने की बात कही थी। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे सैदपुर सीएचसी से एक टीम एलटी भुआल प्रजापति के नेतृत्व में पहुंची और गांव में जाकर संक्रमितों के साथ ही उनके परिवार व उनके संपर्क में आने वालों का नमूना लिया। एलटी ने बताया कि पीड़ितों व उनके परिवार सहित कुल 19 लोगों के नमूने लिए गए। जिसमें वहीं 2 लोग संक्रमित पाए गए, शेष सभी लोगों का नमूना नेगेटिव आया। नमूने पॉजीटिव न आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद टीम द्वारा ग्रामीणों को बचाव के आवश्यक उपाय बताए गए और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान टीम में एलटी गौरव विशाल व बीएसडब्ल्यू सुरेंद्र राम भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में लगाया वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 600 से अधिक बच्चों की जांच कर दवाओं का किया वितरण
सैदपुर : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का अपहरण करके उसे लूटने वाला कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार, अपहरण के बाद बनाया था वीडियो >>