गाजीपुर : रेलवे ने गाजीपुर को दी बड़ी खुशखबरी, जिले में रूकेगी वंदे भारत ट्रेन, ये है सूची -
गाजीपुर। गाजीपुरवासियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। अब गाजीपुर में भी भारत की शानदार वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज होगा। हालांकि ये स्टॉपेज त्योहारों को देखते हुए सिर्फ दो माह में कुल 26 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत का स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की मांग पर लखनऊ-छपरा के बीच एक जोड़ी वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। जिसे वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। आरक्षित वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक सिर्फ 26 फेरों के लिये किया जायेगा। जिसमें 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर, 1, 2, 3, 4, 6, 7 व 8 नवम्बर को लखनऊ से दोपहर 14ः15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16ः05/16ः07 बजे, वाराणसी जं से 18ः20/18ः25 बजे चलकर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 19ः33 बजे पहुंचेगी और फिर वहां से 19ः35 बजे चलकर बलिया से 20ः23/20ः25 बजे, सुरेमनपुर से 20ः55/20ः57 बजे चलकर 21ः30 बजे छपरा पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर, 1, 2, 3, 4, 6, 7 व 8 नवम्बर को छपरा से रात 23ः00 बजे प्रस्थान करके सुरेमनपुर से 23ः35/23ः37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00ः05/00ः07 बजे, गाजीपुर सिटी से 00ः59/01ः01 बजे, वाराणसी जं 02ः30/02ः35 बजे, सुल्तानपुर से 04ः48/04ः50 बजे छूटकर 06ः30 बजे लखनऊ पहुँचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इसमें 8 कोच लगाया जाएगा।