दुल्लहपुर : गोदाम में करंट से मौत के बाद मुआवजे के आश्वासन से मुकरा मालिक, परिजनों ने शव रखकर दिया धरना, पहुंचे एसडीएम
दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के रामनारा चट्टी पर किराना व्यवसायी की करंट लगने से मौत के बाद परिजनों ने शव को रखकर धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। देरशाम को मौके पर एसडीएम पहुंचे और समझाकर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। खुटहां निवासी 32 वर्षीय मुन्ना चौहान पुत्र रामसकल चौहान संदीप सिंह सोनू के गोदाम पर काम करता था। जहां मंगलवार को करंट की जद में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद पहले तो उक्त व्यापारी ने परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था लेकिन फिर मामला पुलिस के पास चला गया तो वो अपनी बात से पलट गया। जिसके बाद परिजनों ने धर्मागतपुर के कोनिया मलेठी मोड़ स्थित आवास पर उसका शव रखकर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद मौके तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा सहित दुल्लहपुर एसओ केपी सिंह व बिरनो एसओ संजय मिश्रा मय फोर्स पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। देर शाम को एसडीएम रवीश गुप्ता पहुंचे और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।