भदौरा : मां की दवा लेने जा रहा बेटा ट्रेन की जद में आकर दो भाग में बंटा, असंवेदनहीनता का आलम ये कि शव पर से गुजर गई मालगाड़ी





भदौरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन को पार करके मां के लिए दवा लेने जा रहा अधेड़ पुत्र ट्रेन की जद में आ गया। जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं मां अचेत हो गई। असंवेदनहीनता का परिचय देते हुए करीब एक घंटे बाद पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 45 वर्षीय कमलेश उपाध्याय पुत्र शिवमूरत बुधवार को अपनी बीमार व वृद्ध मां की दवा लेने के लिए वाराणसी जा रहा था। इसके लिए वो स्टेशन पर जाने के लिए पटरी पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई और हड़बड़ी में वो दो हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर जुटे लोगों व प्रशासन ने दिलदारनगर जीआरपी को सूचना दी। इस बीच असंवेदनहीनता का आलम ये रहा कि शव के पटरी पर पड़े रहने के दौरान एक मालगाड़ी भी उस पर से गुजर गई लेकिन किसी रेलकर्मी ने शव को वहां से हटाने की जहमत नहीं उठाई। करीब एक घंटे बाद पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। बीमार तो अचेत हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : अज्ञात परिस्थितियों में फंदे पर लटककर विवाहिता ने खत्म की ईहलीला, परिजनों में मचा कोहराम
नंदगंज : मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में नन्हीं बच्चियों ने निकाली झांकी, महिषासुर संहार का भी किया मंचन >>