देवकली में केवट ने श्रीराम के पखारे पांव, कहा - कहीं मेरी नाव महिला बन गई तो खत्म हो जाएगी मेरी आजीविका का साधन





देवकली। देवकली में चल रही श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मनावन लीला का भावुक मंचन किया गया। इस दौरान लीला में माता-पिता से आज्ञा लेकर श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता के साथ में वन को जाते समय गंगा तट पर पहुंचकर नदी पार करते समय केवट से नाव मांगते हैं, परन्तु केवट नाव नहीं ले आता है। उसने कहा कि प्रभु जब तक आप के पांव नहीं पखार लूंगा, तब तक नाव पर नहीं चढ़ाउंगा। कहा कि मैंने सुना है कि आपके चरण रज से पत्थर भी सुन्दर औरत बन जाती है। कहा कि ये नाव तो लकड़ी की है, कहीं ये नाव भी औरत बन गयी तो मेरी आजीविका का साधन ही खत्म हो जायेगा। इस दौरान श्रीराम के रुप में रोशन पाण्डेय, लक्ष्मण विनीत पाण्डेय, सीता अमित पाण्डेय, केवट अवधेश मौर्य व निषाद राज के रूप में सोनू वर्मा ने शानदार अभिनय करके वाहवाही लूटी। जिसमे केवट व श्रीराम का संवाद आकर्षण का केन्द्र बना था। इस मौके पर अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रबंधक अर्जुन पाण्डेय, रामनरेश मौर्य, दयाराम गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता आदि रहे। सुरक्षा के लिए रामपुर मांझा की पुलिस तैनात रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : प्रियंका बनीं गाजीपुर की ‘जिलाधिकारी’, पद ग्रहण करते ही सुनने लगीं फरियादियों की फरियाद
सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई 10वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण जीतकर मेजबान ने मारी बाजी >>