सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई 10वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण जीतकर मेजबान ने मारी बाजी





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में 10वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बीती देररात तक किया गया। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैबीपुर, सैदपुर, बहरियाबाद, जमानियां, गाजीपुर शहर सहित वेद इंटरनेशनल स्कूल, जीबी इंटरनेशनल स्कूल, सनबीम वर्ल्ड स्कूल, एमजेआरपी स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल आदि से आई ताईक्वांडो टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक, एकेडमी के प्रबंध निदेशक व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तर पर 10वीं बार ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हुई है, जो एसोसिएशन की विश्वसनीयता को जाहिर करता है। बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, सभी के खेलने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। निर्णायक पैनल में वाराणसी से राष्ट्रीय रेफरी अरशद रजा, अरविंद यादव और जिले से अभिषेक सिंह, सचिव कुशवाहा, खुशी मोदनवाल और नेहा राय को बुलाया गया था। सचिव अब्दुल मलिक खान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ में 17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी ने जहां पहला स्थान हासिल किया। वहीं 7 स्वर्ण पदक के साथ सनबीम वर्ल्ड स्कूल ने दूसरा व 4 स्वर्ण जीतकर एमजेआरपी स्कूल ने तीसरा स्थान पाया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के काशी प्रांत के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र नाथ उपाध्याय ने विजेता सहित द्वितीय व तृतीय आने वाली टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सनबीम वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, शिवम दुबे, उदय प्रताप सिंह, विशाल कुमार, अल्का मौर्या आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली में केवट ने श्रीराम के पखारे पांव, कहा - कहीं मेरी नाव महिला बन गई तो खत्म हो जाएगी मेरी आजीविका का साधन
रेवतीपुर : फुटबाल खेलकर घर जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर बदमाशों ने किया लहूलुहान, मृत समझकर हुए फरार >>