गाजीपुर : प्रियंका बनीं गाजीपुर की ‘जिलाधिकारी’, पद ग्रहण करते ही सुनने लगीं फरियादियों की फरियाद





गाजीपुर। विश्व बालिका दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-5 के तहत मेधावी छात्रा को जिले में एक दिन का डीएम बनाया गया। पूरे प्रदेश में 3 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत सरकार की ‘एक दिन की जिलाधिकारी‘ थीम के तहत जिले में हाईस्कूल की मेधावी छात्रा प्रियंका कुमारी पुत्री शिवप्रसाद ने बतौर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठकर कार्यों को निपटाया और फरियादियों की फरियाद सुनी। उसकी मदद के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी बगल में बैठकर आवश्यक सहयोग कर रही थीं। प्रियंका ने सुबह से जनता दर्शन के समय डीएम कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुना। उसका हौसलाफजाई करने के लिए खुद डीएम मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत जिले की मेधावी छात्रा को डीएम बनाया गया, ताकि उनमें लगन पैदा हो। कहा कि स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रही हमारी नई युवा पीढ़ी को इसके माध्यम से प्रेरणा मिल सके तथा उच्च पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़ सके। कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा। इस मौके पर एडीएम, सीआरओ, एसडीएम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : नींव पूजन करके मौनी बाबा मठ के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ
देवकली में केवट ने श्रीराम के पखारे पांव, कहा - कहीं मेरी नाव महिला बन गई तो खत्म हो जाएगी मेरी आजीविका का साधन >>