सैदपुर : व्यापारियों से बाजारों की समस्याएं जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक, निस्तारण के लिए दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में सैदपुर व नंदगंज बाजार के प्रमुख व्यवसायियों की बैठक हुई। जिसमें दोनों बाजारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में व्यापारियों ने अपने बाजारों की समस्याएं गिनाईं। इस दौरान भितरी मोड़ स्थित नगर के प्रमुख व्यवसायी व एमके ट्रेडर्स व जावेद हबीब के संचालक मनोज यादव ने समस्या बताते हुए कहा कि भितरी मोड़ पर हाईवे पर जलजमाव होता है, साथ ही आवारा पशुओं व बंदरों की समस्याओं से उस क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है। कहा कि मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क का आदेश यहां पर फीका पड़ रहा है। कहा कि सड़क पर जलजमाव होने से राहगीरों का जहां बुरा हाल होता है, वहीं आवारा पशुओं व बंदरों के आतंक से भी लोगों का जीवन बेहाल है। इसके बाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल ने भी बंदरों की समस्या के साथ ही साप्ताहिक बंदी भी कराने की मांग की। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी के साथ विचार विमर्श कर दीपावली पर्व बीतने के बाद लागू कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने नगर के सभी प्रमुख तिराहों व चौराहों पर सीसी कैमरा लगाने की मांग की। इसके बाद व्यवसायी बसंत सेठ ने कहा कि नगर में कई स्थानों पर जर्जर होकर लटके विद्युत तारों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि तारों के चलते हादसे का आशंका बनी रहती है। सफाई की समस्या सामने आने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लल्लन यादव ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के बाहर कूड़ेदान रख दिया करें, उन्हें समय से उठवाने की जिम्मेदारी मेरी है। इसके बाद नगर की अन्य प्रमुख समस्याओं की तरफ लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, सुमन कमलापुरी, आशु दुबे, भानु जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 63वीं प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के तीरंदाजों ने 2 स्वर्ण सहित 4 मेडल पर लगाया निशाना, अब खेलने जाएंगे गुजरात
नंदगंज : शारदीय नवरात्रि में मां चंडिका धाम बना आस्था का केंद्र, दर्शन पूजन को दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालु >>