सैदपुर : एक दशक पुराने सार्वजनिक रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हटवाया, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल





सैदपुर। सैदपुर में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रशिक्षु आईएएस रामेश्वर सुधाकर फॉर्म में आ गए हैं। कार्यभार ग्रहण करने के एक सप्ताह में ही उन्होंने कई सालों से विवादित एक मसले को हल कर दिया है। क्षेत्र के महुलियां में बीते एक दशक से सरकारी रास्ते पर किए अवैध कब्जे को उनके नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने हटवा दिया। जिसके बाद गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। गांव स्थित एक गांव समाज के आमजन के उपयोग वाले रास्ते पर गांव के ही दो लोगों ने कच्चे व पक्के अतिक्रमण कर लिए थे। जिसमें किसी ने पक्का नाद, मड़ई आदि सामान रख कर कब्जा किया था तो किसी ने उस पर पक्का पिलर बनवाकर पक्का निर्माण कराना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा कुछ भी कहने पर वो उनसे भिड़ जाते थे। इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार तहसील व थाने में प्रार्थनापत्र देकर अवैध कब्जे को हटवाकर रास्ते को खाली कराने की गुहार लगाई थी। शनिवार को थाने में समाधान दिवस के आयोजन के पश्चात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर व तहसीलदार देवेंद्र यादव ने लेखपाल राहुल मौर्य सहित अन्य राजस्वकर्मियों व को साथ फोर्स लिया और बारिश में भीगते हुए ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद रास्ते पर अवैध कब्जा करने वाले दोनों पक्षों को बुलाकर कानूनी हिसाब से समझाया। जिसके बाद दोनों पक्ष खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने को तैयार हो गए और अपने अतिक्रमण को हटवा दिया। करीब एक दशक के बाद सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हट जाने के बाद ग्रामीण खुश हो गए कि अब उन्हें आने जाने के लिए रास्ता मिल गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारिश और बाधाओं को दरकिनार कर गोरखपुर ने मनाया पोषण महोत्सव, सांसद, विधायक व महापौर ने किया शुभारंभ
भीमापार : सन् 1895 में सैदपुर छोड़कर दक्षिण अफ्रीका गए दुखरन की छठी पुश्त उनकी निशानियां खोजते पुनः पहुंची गांव, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत >>