भीमापार : सन् 1895 में सैदपुर छोड़कर दक्षिण अफ्रीका गए दुखरन की छठी पुश्त उनकी निशानियां खोजते पुनः पहुंची गांव, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत





भीमापार। बात उस समय की है, जब आज की तरह हवाई सफर की व्यवस्था नहीं थी। तब का जमाना पानी वाली जहाज से दुनिया के गैर मुल्कों तक का सफर तय कर रहा था। इंसानी जिंदगी अपने हालात और रोजी-रोटी की कैफियत वाली जज्बातों के चलते अपना ठौर-ठिकाना तकरीबन किरायेदार की तरह बदलती रहती है। ऐसे ही हालात में गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के मंगारी गाँव निवासी दुखरन पुत्र घिसानी 25 वर्ष की अवस्था में ही आज से लगभग 130 वर्ष पूर्व 5 मार्च को चलकर करीब 24 दिनों तक सफर करते हुए 29 मार्च 1895 को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे। तब आज की तरह हवाबाजी करती उड़ानें भी नहीं थीं। बस एक कश्ती का सहारा और नदियों का किनारा था। वर्तमान में उनके परिजन साउथ अफ्रीका के मूल निवासी और पेशे से इन्श्योरेंस एडवाइजर हैं। इनके परिवार के लोग परदादा से लेकर अब तक फल एवं सब्जी के बड़े व्यवसायी हैं। लेकिन इस समय राकेश रोशन इंश्योरेंस एडवाइजर का कार्य करते हैं। राकेश रोशन और उनकी पत्नी यूनी अपने पूर्वजों को खोजते दक्षिण अफ्रीका से 130 साल बाद अपने मूल गांव सैदपुर के मंगारी पहुंचे। कहते हैं आप दुनिया में कहीं भी चले जाएं लेकिन वतन की माटी की याद आ ही जाती है। इस बात का प्रमाण गाजीपुर जिले के मंगारी गाँव में शनिवार को देखने मिला। राकेश रोशन ने श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के हेडक्वार्टर बंगलौर से ही अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी हासिल की। ये अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए बोध गया गये थे। वहाँ से अपने पूर्वजों की जन्मभूमि मंगारी आये, जहाँ ग्रामवासियों ने फूल-माला और बुके देकर उनका स्वागत किया। दक्षिण अफ्रीका से आये परिवार के सदस्य राकेश रोशन ने बताया कि वे गाजीपुर में सैदपुर तहसील के मंगारी गाँव के पूर्व निवासी दुखरन के वंशज हैं। वो 1895 में साउथ अफ्रीका में गन्ने के खेतों में काम करने के लिए कलकत्ता से जहाज से गये थे और फिर वहीं बस गये थे। हम लोग उनकी छठी पीढ़ी के वंशज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एक दशक पुराने सार्वजनिक रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हटवाया, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
सादात में ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आरोप में दबंगों ने पीट-पीटकर की थी सत्यम की नृशंस हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार >>