बारिश और बाधाओं को दरकिनार कर गोरखपुर ने मनाया पोषण महोत्सव, सांसद, विधायक व महापौर ने किया शुभारंभ
गोरखपुर। लगातार दो दिनों से हो रही भीषण बारिश और इससे पैदा हुई जलभराव जैसी बाधाओं को दरकिनार करके जनपद ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह को खास बना दिया है। जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के नेतृत्व में कई सहयोगी विभागों की मदद और सामुदायिक भागीदारी से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को पूरे धूमधाम से पोषण महोत्सव मनाया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के जरिये ‘सही पोषण, देश रोशन’ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सांसद ने मोटे अनाज के सेवन पर जोर दिया। कहा कि खेत में उगाई जाने वाली फसलों में पेस्टीसाइड्स के इस्तेमाल से भी कैंसर के मामले बढ़े हैं। ऐसे में हम सभी को पारम्परिक और पौष्टिक मोटे अनाज के सेवन पर जोर देना होगा। कहा कि पहले इंसेफेलाइटिस के साथ कुपोषण से भी बच्चों की मौतें होती थीं, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से स्थिति बदली है। विधायक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर बच्चा स्वस्थ हो। इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। पोषण अभियान भी इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र ने अभियान के बारे में जानकारी दी और बताया कि पोषण माह में विविध गतिविधियों के जरिये समाज में सही पोषण के बारे में जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैं। महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण में गहरा संबंध होता है। हमारे शरीर पर ज्यादातर बीमारियां तब हावी होने लगती हैं, जब हमारा पोषण स्तर कुप्रभावित होता है। कुपोषण कई प्रकार की बीमारियों की जड़ है। पोषण माह में किये जा रहे प्रयास जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में अवश्य सफल होंगे। पोषण माह के दौरान जिले के सभी 20 परियोजना क्षेत्र में क्विज, रेसिपी और रंगोली प्रतियोगिताओं के आयोजन किये गये। उनके विजेताओं को जिला स्तरीय पोषण महोत्सव में पुनः प्रतिस्पर्धा का मौका दिया गया। सीडीओ ने सभी को सम्मानित किया। इन विजेताओं ने रेसिपी और रंगोली के जरिये पौष्टिक आहार के सेवन, गर्भावस्था में सही पोषण, बच्चों के लिए सही पूरक आहार और मोटे अनाज के सेवन का संदेश दिया। इस दौरान जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन यूनिसेफ के मंडलीय पदाधिकारी सुरेश तिवारी ने किया। रेसिपी प्रतियोगिता में पिपरौली प्रथम, खजनी द्वितीय और शहर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में उरुवा प्रथम, पिपराईच व कौड़ीराम द्वितीय और कैम्पियरगंज तीसरे स्थान पर रहा। क्विज प्रतियोगिता में जंगल कौड़िया प्रथम, खजनी द्वितीय और बड़हलगंज तीसरे स्थान पर रहा। शहरी क्षेत्र में मुख्य सेविका मोहित सक्सेना ने बताया कि महोत्सव में उनके परियोजना क्षेत्र के सैम बच्चों को पोषण पोटली भी दी गई। साथ ही स्वस्थ किशोरियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद द्वारा स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा के विजेता बच्चों को और पोषण अभियान में सामुदायिक सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद सांसद व विधायक ने प्रत्येक रंगोली और रेसिपी स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान जब वह शहरी परियोजना के स्टॉल पर गये तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शमां समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पोषण संबंधी नारे लगाए। सांसद ने भी उनके साथ नारे लगाए और गोरखपुर को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लिया। वहीं महापौर ने एनीमिया मुक्त किशोरियों को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को आर्ट किट भी प्रदान किया। इस मौके पर डीडीओ राजमणि वर्मा, एसीएमओ डॉ नंदलाल कुशवाहा, डीसी एनआरएलएम, वेदप्रकाश मिश्र, वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ सलोनी राय आदि रहे।