सैदपुर : गैबीपुर में संकरे इंटरलॉकिंग सड़क के किनारे खुला हुआ कुआं दे रहा गंभीर घटना को दावत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गांव के बीचो-बीच खुला हुआ कुआं आए दिन किसी न किसी मुसीबत को अंजाम दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों का हाल बेहाल है लेकिन जिम्मेदारों की इस तरफ नजर की नहीं जा रही है। आसपास हमेशा खेलने वाले बच्चों सहित पशुओं आदि के गिरने का हमेशा खतरा बना रहा है। शायद जिम्मेदारों को भी किसी गंभीर हादसे का इंतजार है। गांव के बीचो बीच में सड़क किनारे एक खुला हुआ कुआं है। उक्त कुएं एक तरफ से तो मुंडेर है लेकिन सड़क व अगल-बगल में मुंडेर नहीं है। इससे भी खतरनाक बात ये है कि ये कुआं सड़क के किनारे होने के साथ ही मोड़ पर बना हुआ है। जिसके चलते मोड़ पर मुड़ने के दौरान कई बार वाहन भी इसमें गिरने से बाल-बाल बचते हैं। कई बार इसमें पशु गिर चुके हैं। आसपास बच्चे भी खेलते रहते हैं, जिसके चलते कभी बेहद गंभीर हादसा हो सकता है। लेकिन इस दिशा में इसके लिए जिम्मेदार लोग पूरी तरह से आंखें मूंदे पड़े हैं। इससे बचाव के लिए कुछ दिन पहले लोगों ने लकड़ी का पटरा लगाकर नीचे का हिस्सा बंद किया। लेकिन ऊपर का हिस्सा खुला था तो उस पर बांस लगाया। इसके बावजूद इससे सुरक्षा नहीं हो पा रही है। इस बाबत गांव निवासी शुभम सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क काफी संकरी है। ऐसे में इससे पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में अगर इस कुएं पर जाली लगाई जाएगी, तभी संभावित घटना को रोका जा सकता है। उन्होंने मांग किया कि इस पर जाली लगाकर इसे सुरक्षित किया जाए। बता दें कि कुएं के किनारे रेलिंग लगाना भी संभव नहीं है, क्योंकि इससे सड़क पर आवागमन बाधित होने लगेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार की मरम्मत करने के दौरान मनबढ़ों ने वृद्ध दंपति सहित उनके पुत्र व बहू को पीटकर किया घायल
सिधौना : शताब्दी न्यूज की खबर का असर, कुछ ही घंटों के अंदर संज्ञान लेकर जर्जर अस्पताल को स्थानांतरित करने का दिया आदेश >>