सिधौना : शताब्दी न्यूज की खबर का असर, कुछ ही घंटों के अंदर संज्ञान लेकर जर्जर अस्पताल को स्थानांतरित करने का दिया आदेश
सिधौना। क्षेत्र के अठगांवा स्थित जर्जर भवन में जान हथेली पर लेकर कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे आयुर्वेदिक अस्पताल की खबर शताब्दी न्यूज द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद 6 घंटों के अंदर ही विभाग की नींद खुल गई और आनन फानन में उक्त अस्पताल को वहां से हटाकर वहीं स्थित न्यू पीएचसी में शिफ्ट करने का विभाग ने आदेश दिया है। साथ ही अस्पताल के लिए नए भवन निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है और उन्हें शताब्दी न्यूज टीम का आभार ज्ञापित किया है। बता दें कि अठगांवा में काफी पुराने व पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवन में आयुर्वेदिक अस्पताल चलाया जाता है। स्थिति ये है कि चिकित्सकविहीन उक्त अस्पताल को फार्मासिस्ट आदि किसी तरह से चलाते हैं और अपनी जान बचाने के लिए बाहर कुर्सी रखकर बैठते हैं। इस समस्या को शुक्रवार को शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका रात में ही संज्ञान लिया गया और सुबह तक क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने आदेश दिया कि उक्त अस्पताल को सोमवार तक हर हाल में न्यू पीएचसी में स्थानांरित किया जाए। ताकि सुरक्षित रूप से कर्मचारी काम कर सकें। इसके साथ ही जल्द ही अस्पताल के लिए नए भवन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।