सैदपुर : कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर हुआ सामूहिक जन्मदिवस समारोह, आर्थिक कमजोर 15 बच्चों संग आयोजन कर दिया उपहार
सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अगस्त माह के अंतिम दिन एक बार फिर से सामूहिक जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां मॉडल टीचर व प्रधानाध्याक अवनीश यादव ने स्कूल के बच्चों का निजी खर्च पर जन्मदिन मनाया। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले उन 15 बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिनके जन्मदिन पूरे अगस्त माह की विभिन्न तिथियों पर पड़े थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि हर माह में जिन बच्चों का जन्मदिन पड़ता है, उसे माह के आखिरी कार्य दिवस पर मनाया जाता है, जिसमें सभी बच्चों के हाथों न सिर्फ केक कटवाया जाता है, बल्कि पूरे भव्य आयोजन के साथ समारोह करते हुए उन्हें उपहार भी दिया जाता है। बताया कि वर्ष 2021 में बच्चों से बातचीत के दौरान पता चला कि परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले करीब 90 प्रतिशत बच्चों का जन्मदिन घरों पर कभी मनाया ही नहीं जाता। उसी समय मेरे द्वारा ये निर्णय लिया गया कि अब हर माह के अंतिम तारीख को स्कूल में ही भव्य आयोजन कर उस माह में पड़ने वाले सभी बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के साथ ही उनको उपहार भी दिया जाएगा, ताकि वो खुद को किसी से कमतर न महसूस करें। इसी के बाद से ये आयोजन आज तक हर माह हो रहा है। शनिवार को हुए आयोजन के दौरान जहां सभी बच्चे बेहद खुश दिखे, वहीं उनके अभिभावक भी बेहद खुश दिखे। अभिभावकों ने भावुक होकर कहा कि हम कभी अपने बच्चों का जन्मदिन नहीं मना पाते। लेकिन उस कमी को यहां के हेडमास्टर पूरी कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षक अरविंद यादव, सोनी यादव, आकाश कुमार आदि रहे।