जखनियां : कक्षा 1 व 2 की 3 किताबों के बाबत शुरू हुआ 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम





जखनियां। स्थानीय बीआरसी में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा, अंग्रेजी व गणित पर आधारित 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां खंड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भाषा, गणित और अंग्रेजी विषय की शिक्षा देने की बारीकियां सिखाई गईं। इस दौरान कार्यक्रम के पहले बैच में सभी शिक्षकों को शिक्षण कार्य से जुड़े आवश्यक प्रशिक्षण दिए गए। जिसमें एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 1 व 2 के बच्चों के लिए हिंदी विषय की सारंगी के नाम से, गणित विषय की आनंदमय के नाम से व अंग्रेजी विषय की मृदंग के नाम से छपी किताब के बाबत बारीकियां बताईं। बताया कि इन किताबों की बुनियादी समझ को विकसित करते हुए यह प्रशिक्षण प्रतिवर्ष परिषदीय विद्यालय के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को दिया जाता है। इस मौके पर संदर्भदाता के रूप में राजेश भारती, श्यामसुंदर, सच्चिदानंद पांडे, परमानंद चौहान, शशि प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : इंस्पेक्टर समेत दो एसआई व अनुवादक हुए रिटायर, एसपी ने किया सम्मानित, आदर्श नागरिक की ड्यूटी करने की अपील
सैदपुर : कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर हुआ सामूहिक जन्मदिवस समारोह, आर्थिक कमजोर 15 बच्चों संग आयोजन कर दिया उपहार >>