मौधा : यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचे से लहूलुहान कर 2 लाख रूपए की असफल लूट, घायल होने के बावजूद लुटेरे को पकड़ा





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के सौना गांव में बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया। लूटने का प्रयास करने के दौरान बदमाश ने तमंचे की बट से केंद्र संचालक को मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बावजूद उसने एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाया तो वहां पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। लेकिन मौके से एक बदमाश फरार होने में सफल हो गया, लेकिन लूट असफल हो गई। पकड़े गए बदमाश को स्थानीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। सौना निवासी धनंजय यादव अपने चचेरे भाई कमलेश यादव के साथ मिलकर गांव में यूबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। रोज की तरह वो शुक्रवार की सुबह केंद्र खोलने पहुंचा और सफाई कर रहा था। तभी मुंह बांधकर वहां दो बदमाश बाइक से आए। उनमें से एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा और दूसरा अंदर जाकर कमलेश से कहा कि उसे अपने खाते से 50 हजार रूपया निकालना है। जिस पर कमलेश ने आधार कार्ड से इतनी बड़ी रकम न निकलने की बात कही तो बदमाशों ने एटीएम से निकालने को कहा। जब रूपया निकालने की बात फाइनल हो गई तो बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश भी मदद को अंदर आया। इसके बाद कमलेश केबिन के अंदर गया और फोन किसी से बात करने लगा। ये देखकर एक बदमाश केबिन में घुस गया और उसका मोबाइल छीनकर भागा तो दूसरा 2 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा। ये देख कमलेश ने उसे दबोच लिया तो उसने तमंचे की बट से कमलेश के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इधर शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और उन्होंने उक्त बदमाश को दबोच लिया। ये देखकर दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। इसके बाद पकड़े गए बदमाश की लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने कमलेश सहित बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कमलेश को रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सोनू यादव निवासी पडरौना, केराकत, जौनपुर बताया। पुलिस ने उसका इलाज कराकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामले में पकड़े गए बदमाश से फरार बदमाश के बाबत पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : लोगों का कैसे करे उपचार, जब अठगांवा का ये आयुर्वेदिक अस्पताल खुद ही है बीमार, किसी तरह जान दांव पर लगाकर अस्पताल में बैठते हैं कर्मी
सैदपुर : वास्तविक पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने प्रधानों व बीडीसी संग की बैठक, बताया योजना का नया मानदंड >>