सैदपुर : वास्तविक पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने प्रधानों व बीडीसी संग की बैठक, बताया योजना का नया मानदंड
सैदपुर। नगर के ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रधानों व सभी बीडीसी का उन्मुखीकरण किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना का समुचित प्रचार प्रसार करना है और न्यायसंगत होकर पात्रों को आवास दिलाना है। कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि सभी वास्तविक पात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके और कोई पात्र आवासविहीन न रह जाए। गोष्ठी में सभी को पात्रों के साथ ही शासन द्वारा अपात्रता के लिए जारी किए गए नए मापदंडों की भी सूची बताई। बताया कि नई सूची के अनुसार, अपात्रता की श्रेणी में पक्की छत या पक्की दीवारों वाले या दो से अधिक कमरों वाले मकानों में रहने वाले परिवार हैं। साथ ही जिनके पास चार पहिया या तिपहिया वाहन हो, जिनके पास मशीनी तिपहिया या चौपहिया कृषि उपकरण हो, जिनके पास 50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो, जिनके घर का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, जिनके घर का कोई सदस्य 15 हजार रूपए प्रतिमाह से अधिक कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक सिंचित जमीन हो या जिनमें 5 एकड़ से अधिक असिंचित जमीन होगी, वो परिवार इस योजना के लिए अपात्र होंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने कहा कि सभी प्रधान व बीडीसी इस योजना का अपने गांवों में जमकर प्रचार प्रसार करें और निष्पक्ष होकर अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करते हुए पात्रों को इस योजना का लाभ दिलाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना घर के न रहे और पात्रों की सूची को पारदर्शी बनाया जा सके। इस मौके पर बीडीसी वीरेंद्र यादव वीरू, राजकुमार, अनिल यादव आदि रहे।