जखनियां : 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले महासम्मेलन के लिए चुने गए 3 प्रतिनिधि, संगठित होने की अपील





जखनियां। क्षेत्र के घटारो स्थित हनुमान मंदिर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि उदारीकरण की नीतियों के चलते देश में महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। जिससे किसानों को आत्महत्या करना पड़ रहा है। कहा कि मजदूरों के अधिकार छिनने व नौजवानों के लिए अग्निवीर जैसी योजना के चलते जनता भाजपा से निराश है। कहा कि मणिपुर, जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। यह देश हित में नहीं है। इसे देखते हुए आज के परिवेश में सबसे बड़ी जरूरत पार्टी को संगठन के माध्यम से मजबूत होने की जरूरत है। कहा कि सम्मेलन इस संगठन का एक हिस्सा है। बताया कि 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले महासम्मेलन में तीन प्रतिनिधियों के रूप में चंद्रजीत, नवरंग राम व निर्मला गुप्ता का चयन किया गया है। अध्यक्षता पार्वती सिंह ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नए टीबी और कुष्ठ रोगियों को खोजकर शीघ्र इलाज के लिए चिकित्साधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
जखनियां : राष्ट्रीय खेल दिवस पर कन्या पाठशाला में आयोजित हुई अंतर्विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता को बीईओ ने किया पुरस्कृत >>