जखनियां : राष्ट्रीय खेल दिवस पर कन्या पाठशाला में आयोजित हुई अंतर्विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता को बीईओ ने किया पुरस्कृत
जखनियां। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्षेत्र के मनिहारी स्थित उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय में कबड्डी की अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने किया। कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही कोई ना कोई खेल खेलते रहना चाहिए। आमतौर पर अभिभावक व बच्चे खेलकूद को पढ़ाई के लिए हानिकारक मानते हैं। लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि खेलना-कूदना बच्चों की सेहत के साथ ही पढ़ाई के लिए दिमाग को एकाग्र करने में भी काफी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से खेलने पर बच्चों में स्किल डेवलेपमेंट होता है। जिससे न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि बच्चे मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं। इसके बाद उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्लाक स्काउट मास्टर डॉ. सन्तोष कुशवाहा, लकी, अंकुर, अमन, आर्यन कुमार, शिवम, रवि, राहुल, रामलखन यादव, मनोज प्रजापति आदि रहे।