शादियाबाद : गाजीपुर के गो-सांसद मनोनीत किए गए भानु मिश्र, शंकराचार्य ने दिया मनोनयन का प्रमाणपत्र
शादियाबाद। क्षेत्र के कैथवली गांव निवासी भानु मिश्र हर्ष को गाजीपुर का गो-सांसद मनोनीत किया गया है। जिसके बाद समर्थकों में हर्ष का माहौल है। गाय को पशु श्रेणी से हटाकर राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा शुरू किए गए गो-प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत लोकसभा के रूप में घोषित किए गए गाजीपुर का गो-सांसद मनोनीत किया गया। बीते दिनों दिल्ली के छतरपुर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित 5 दिवसीय गो-संसद सम्मेलन में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा कैथवली निवासी भानु मिश्र को गाजीपुर का गो-सांसद मनोनीत किया गया और इसी सम्मेलन में उन्होंने इस मनोनयन का प्रमाणपत्र भी भानु को सौंपा गया। अमरकंटक मिश्र के पुत्र भानु ने बताया कि सम्मेलन में गो-धर्मादेश भी पारित किया गया। बताया कि गोमाता की रक्षा व सनातन धर्म के लिए चल अभियान के क्रम में ये मनोनयन प्रत्येक जिलों में किया गया है। गो-माता को राष्ट्रमाता घोषित कराना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।