जखनियां : कार्यकर्ताओं की निष्ठा से भाजपा बनी देश की सबसे बड़ी पार्टी, 2 सीट से तय किया सत्ता का सफर - विपिन सिंह





जखनियां। भाजपा का 46वां स्थापना दिवस रविवार को जखनियां के बूथ 209 पर मनाया गया। जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को गठन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी 2 सीटों के साथ आज सत्ता तक पहुंची है। कहा कि इसके पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा, सिद्धांत, देशहित की भावना निहित है। प्रमोद वर्मा ने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उनके नेतृत्व में करोड़ों नागरिक गरीबी की बेड़ी से मुक्त हुए हैं तो वैश्विक पटल पर भारत का गौरव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। कहा कि अंत्योदय के हमारे संकल्प से सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के स्वरूप में प्रभावी परिवर्तन आए हैं। इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, इंद्रदेव कुशवाहा, शिव किशोर सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, शंभू नाथ त्रिपाठी, शिवानंद सिंह, पारस पांडेय, सत्येंद्र पासवान, अजय विक्रम, राजेश जायसवाल, सिक्की, प्रमोद मद्धेशिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
सैदपुर : कुत्ता आ जाने से बीच सड़क पलटा टेंपो, नवरात्रि में बेचने के लिए माला लेकर लौट रहे माली समेत 2 की हालत गंभीर, रेफर >>