अपने पैतृक घर के मंदिर में होने वाली 379 वर्ष पुरानी परंपरा में हिस्सा लेने पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, बैठकर खुद बजाया झाल





मुहम्मदाबाद। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित ठाकुर बाड़ी मंदिर में विधि-विधान व पूरी आस्था से पूजा-पाठ किया। इस दौरान उन्होंने जन्माष्टमी के तीसरे दिन मनाए जाने वाले छठियार कार्यक्रम में भी भाग लिया। उपराज्यपाल के पुत्र अभिनव सिन्हा ने बताया कि यहां पर 379 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है तथा जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार का भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। बुधवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे एलजी बाबतपुर एयरपोर्ट से काफिले के साथ गाजीपुर के लिए निकले। इस दौरान सड़क मार्ग से वो अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने चिर परिचित खांटी अंदाज में लोगों से भावपूर्वक मिलकर उनका सत्कार किया। इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा ने ठाकुर जी के मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन में कीर्तन मंडली के साथ बैठकर खुद ही देर तक झाल भी बजाते रहे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय, शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, अखिलेश राय, मनोज सिंह, गोपाल राय, मन्नू राजभर, शैलेश राम, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, अवधेश राय, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे, अविनाश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : गाजीपुर के गो-सांसद मनोनीत किए गए भानु मिश्र, शंकराचार्य ने दिया मनोनयन का प्रमाणपत्र
सैदपुर : आर्थिक तंगी के बीच शिक्षा पूरी करके डायट प्रवक्ता बने डॉ. मंजर ने किया ‘कमाल’, जल्द ही मिलेगा राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड >>