सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुए ‘द क्वेस्ट 2024’ का घोषित हुआ परिणाम, जूनियर में ऋग्वेद तो सीनियर में सामवेद रहा अव्वल





सैदपुर। बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुए ‘द क्वेस्ट- इंटरहाउस क्विज कॉम्पिटीशन-2024’ का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बनाए गए जूनियर व सीनियर समूहों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का पुरस्कार घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के बच्चों से बने जूनियर ग्रुप में हुई प्रतियोगिता में ऋग्वेद हाउस को प्रथम घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर सामवेद हाउस व तीसरे स्थान पर यजुर्वेद हाउस रहा। जिसके बाद विजेता हाउस के कप्तान को शील्ड व सभी सदस्य प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा 8 से 12वीं तक के बच्चों के सीनियर ग्रुप में हुई प्रतियोगिता में सामवेद हाउस प्रथम, अथर्ववेद हाउस द्वितीय व ऋग्वेद हाउस के बच्चे तीसरे स्थान पर रहे। परिणाम घोषित होने के बाद इन हाउस के कप्तानों को भी शील्ड सहित प्रतिभागी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास में एक संजीवनी का काम करती हैं। क्योंकि इससे न सिर्फ उन्हें खुद को आंकने का मौका मिलता है, बल्कि एक खुला मंच भी मिलता है, जहां वो अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके अपने पंखों को भविष्य की उड़ान के लिए तराश सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव, सीवीपी रितेश मिश्र, संतोष पांडेय, महेश शुक्ल, आलोक सिंह कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, अभय कुमार, पूनम श्रीवास्तव, सत्यप्रिया सिंह, आकांक्षा जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पेरिस ओलंपिक मेडल के बाद फिर दोहरी खुशी, करमपुर गांव के ओलंपियन राजकुमार व उत्तम का चैंपियंस ट्रॉफी में चयन
शादियाबाद : गाजीपुर के गो-सांसद मनोनीत किए गए भानु मिश्र, शंकराचार्य ने दिया मनोनयन का प्रमाणपत्र >>