सैदपुर : कुत्ता आ जाने से बीच सड़क पलटा टेंपो, नवरात्रि में बेचने के लिए माला लेकर लौट रहे माली समेत 2 की हालत गंभीर, रेफर



सैदपुर। नगर के मुंसफी गेट के सामने सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से माला खरीदकर लौट रहे माली गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। नगर निवासी 35 वर्षीय रवि सैनी पुत्र गोपाल नवरात्रि में माला आदि बेचने का काम करता है। रोज की तरह वो रविवार को तड़के 6 बजे ही माला खरीदकर टेंपो से लौट रहा था। अभी वो मुंसफी गेट के सामने पहुंचा ही था कि अचानक सामने कुत्ता आ गया। उसे बचाने में टेंपो पलट गया। जिससे उसमें सवार रवि व 23 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज