सिधौना : गजाधरपुर में पति से बहस से ऐसी नाराज हुई पत्नी कि फंदे से लटककर दे दी जान, मचा कोहराम



सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के गजाधरपुर में विवाहिता ने पति से बहस के बाद गुस्से में आकर घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी 25 वर्षीय प्रीति देवी के पति दिल्ली में नौकरी करता है। घर पर जेठ व सास रहती है। बीती रात उसका पति से किसी बात पर बहस हो गई। जिसके बाद प्रीति इतने गुस्से में आ गई कि उसने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। उन्होंने मायके पक्ष व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सैदपुर के महमूदपुर अतिउल्ला निवासी योगेश की बेटी प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व सोनू से हुई थी। वो दो संतान छोड़ गई है। सोनू के पिता हरिकृष्ण की मौत हो चुकी है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।