गाजीपुर : भाजपा ने मनाया अपना 46वां स्थापना दिवस, पार्टी की नीतियों, उद्देश्य व सिद्धांतों पर की चर्चा





गाजीपुर। भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को नगर के टैक्सी स्टैंड स्थित नगर कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों व उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन के संघर्षों से लोगों को अवगत कराया। इसके बाद मिश्रबाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारे लगाए और एक दूसरे को बधाईयां देकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सुनील सिंह, विजय शंकर राय, कृष्णबिहारी राय, सरिता अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, लालसा भारद्वाज, सुनील गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, दीपक जयसवाल, निर्गुनदास केशरी, प्रकाश केशरी, सुधीर केशरी, योगेश सिंह, दिनेश बिंद, संदीप गुप्ता, हरिलाल गुप्ता, शशांक राय, शिवम राय, गौरव श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : घर में अकेली मौजूद नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, 4 माह पूर्व ही हुई थी शादी
सिधौना : गजाधरपुर में पति से बहस से ऐसी नाराज हुई पत्नी कि फंदे से लटककर दे दी जान, मचा कोहराम >>