गहमर : ट्रेन के दरवाजे पर खड़े युवक की गिरकर मौत, नौकरी करने जा रहा था राजस्थान



गहमर। थानाक्षेत्र के सतरामगंज बाजार निवासी युवक की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सतरामगंज बाजार निवासी अमन शर्मा 22 पुत्र अजय शर्मा मूलतः दिलदारनगर निवासी है लेकिन काफी समय से मकान बनवाकर परिवार के साथ यहीं रहता है। वो राजस्थान के जयपुर में निजी कंपनी में काम करता है। शनिवार को वो ट्रेन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन जा रहा था। वहां से दूसरे ट्रेन से उसे राजस्थान जाना था। अभी वो वहां से कुछ पहले ही पहुंचा था कि चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। उसकी जेब से मिले कागज से उसकी शिनाख्त हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज