‘इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदू बंटा है, तब-तब देश कटा है’, विहिप के 60वें स्थापना दिवस पर बोले सह प्रचार प्रमुख





सैदपुर। विश्व हिंदू परिषद समूचे विश्व के हिंदुओं की रक्षा के लिए बना है। इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदू बंटा है, तब-तब देश कटा है। उक्त बातें मंगलवार को बासूपुर स्थित राजन आईटीआई कॉलेज में हुए विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस के षष्ठीपूर्ति कार्यक्रम में विहिप के काशी प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख डॉ लोकनाथ पांडेय ने कहीं। कहा कि यह संगठन ऐसा संगठन है जो पूरी दुनिया में कहीं भी रहने वाले हिन्दुओं को सुरक्षित, संरक्षित व सवंर्धित करने के लिए बना है। कहा कि भगवान श्री कृष्ण के अवतार के कालखंड में देश की स्थिति और परिषद की स्थापना के समय देश की स्थिति में पर्याप्त साम्य था। कहा कि संगठन के 60 वर्ष के गौरवशाली यात्रा के कुछ अविस्मरणीय पड़ाव भी आए। संदीपनी साधनालय (पवई, मुंबई) में 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ही संगठन की नींव रखी गई थी। कहा कि विश्व हिंदू परिषद अब तक लगभग 9.30 लाख बंधुओं और भगिनियों की घर वापसी करा चुका है। इतना ही नहीं, लगभग 40 लाख लोगों को धर्मांतरण के चंगुल से बचाने का काम भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया है। गोवंश रक्षा और संवर्धन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगभग 88 लाख गायों को बचाया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, संगठन मंत्री नरेंद्र, श्री नारायण, विजय प्रताप सिंह, किशन कुमार, सतीश, नवीन, राजकुमार बिंद, आर निगम आदि रहे। अध्यक्षता मनोज पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चेहल्लुम पर मुस्लिम समुदाय ने मातम करते हुए निकाले ताजिए, हजरत इमाम हुसैन को किया याद
बकाएदारों के घरों की कुर्की कराने वाले बिजली विभाग की ही कुर्क हुई जमीन, 44 साल पुराने मुकदमे में हाईकोर्ट ने दिया था आदेश >>