जखनियां : कस्बे के सड़कों की पटरियों पर दुकानदारों ने किया अतिक्रमण, खामियाजा भुगत रही आम जनता, अधिकारी मस्त





जखनियां। मंगलवार को सुबह से ही पूरे क्षेत्र में रुक-रुककर पूरे दिन बारिश होने से पूरा क्षेत्र कीचड़मय हो गया। इस दौरान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय सहित परसूपुर गांव तक सड़क पर बने गड्ढ़ों में पानी जमा होने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर पानी जमा हो जाने से परसूपुर गांव के पास सडक पर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। वहीं बाजार में पैदल आए लोगों के साथ रेलवे स्टेशन तक जाने व आने वालों को समस्याएं बनी रहीं। दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित रहा, जिसका मुख्य कारण सड़क के दोनों तरफ बनाई गई नालियों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जाना है। इस अतिक्रमण के चलते बारिश आदि का पानी सड़क पर ही जमा होता है। नाली बंद होने से पानी की निकासी बंद हो गई है, जिससे पानी सड़क पर ही जमा रहता है। नाली साफ करवाने व अतिक्रमण मुक्त करवाने से अधिकारी भी मुंह मोड़ लिए हैं। जिसका खामियाजा आने जाने वालों को भुगतना पड़ रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दर्जनों अधिकारियों संग खुद दवा खाकर सीडीओ व डीडीओ ने किया फाइलेरिया मुक्त अभियान का शुभारंभ, सभी से की अपील
जखनियां की खराब सड़कों सहित कई मांगों को लेकर सपा ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, भुड़कुड़ा पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप >>