सैदपुर : बकरी चराने के दौरान खेत में खुदी गड़ही में नहाने लगा बालक, डूबने से मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर। क्षेत्र के बासूचक गांव में बकरी चराने के दौरान गर्मी से बचने के लिए साथियों संग गड़ही में नहा रहा ननिहाल में आया मासूम उसी में समा गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल उसे निकालकर सैदपुर सीएचसी लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर घर चले गए। 8 साल का बेलाल खान पुत्र खुर्शीद आलम अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर बासूचक गांव में आया था। वो अपने घर की बकरी चराने के लिए गांव में ही अपने अन्य साथियों के साथ गया था। वहां बकरियां खेतों में चरने लगीं तो वो गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में खुदवाए गए पोखरी की गड़ही में लगे पानी में साथियों संग नहाने लगा। इस बीच वहां अंदाजा न लग पाने के चलते वो उसी में धंस गया और डूब गया। ये देख शोर मचाते हुए बच्चे उसके घर गए और पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और उसे निकालकर तत्काल लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन चीखते-चिल्लाते शव लेकर घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर बनाई गई रणनीति, कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण
पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर भारत पहुंचते ही राजकुमार ने गुरू स्व. तेजबहादुर सिंह के चित्र पर समर्पित किया मेडल >>