जिले के सभी थानों पर हुआ समाधान दिवस, नंदगंज में एसडीएम, जखनियां में नायब तहसीलदार व सैदपुर में तहसीलदार व सीओ ने सुनी फरियाद



गाजीपुर। जिले भर के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी गई। इसी क्रम में नंदगंज थाने में सैदपुर के उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण किया। उनके सामने आई लोगों की समस्याओं के बाबत संबंधित अधिकारियों को मामले देते हुए कहा कि बिना मौके पर गए निस्तारण न करें। कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में भुड़कुड़ा कोतवाली में नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। जिसमें कुल 4 प्रार्थनापत्र आए और मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित रहीं। मौके पर टीम गठित कर भेजी गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, बीडीओ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि रहे।
इसी क्रम में सैदपुर कोतवाली में तहसीलदार देवेंद्र यादव व क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर के नेतृत्व में फरियादियों की फरियाद सुनी गई। समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आईं। जिनके बाबत टीमें गठित कर मौके पर रवाना किया। इस मौके पर कोतवाल विजय प्रताप सिंह, एसआई लक्ष्मण यादव, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय आदि रहे।