गाजीपुर : छत से गिरकर अधेड़ के गले की हड्डी टूटी, 108 एंबुलेंसकर्मियों ने बचाई जान



गाजीपुर। जिले में 108 व 102 एंबुलेंस लोगों के बेहद काम आ रही है। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि क्षेत्र के फॉक्सगंज निवासी अजय बिंद 45 छत से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। उसके गले की हड्डी टूट जाने से उसकी जान पर खतरा बन गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया और यहां से बीएचयू रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर ईएमटी अचल चौहान व पायलट वाहिद खान तत्काल एंबुलेंस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और रास्ते में उसका समुचित उपचार करते हुए वाराणसी पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज