बिरनो : ग्रामीणों ने बिजली विभाग की प्रतीकात्मक अर्थी बनाकर निकाली शवयात्रा, उपकेंद्र पर प्रदर्शन करके दी चेतावनी



बिरनो। क्षेत्र के बिजली विभाग को आईना दिखाने के लिए विभाग से पीड़ित उपभोक्ताओं ने अनूठे अंदाज में उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली न मिलने के चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए अर्थी बनाकर बिजली विभाग को मृत दिखाते हुए प्रतीकात्मक रू से विभाग को कफन में बांधकर ले आए और बिरनो विद्युत उपकेंद्र के बाद उस अर्थी को रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने विभाग व अधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। कहा कि बीते पांच दिनों से लगातार बिजली विभाग द्वारा किसी न किसी वजह से बिजली नहीं दी जा रही है। कभी ट्रांसफॉर्मर की खूंटी जलने की बात कही जाती है तो कभी तेल न होने आदि का बहाना बनाया जाता है। कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में स्थिति ये है कि बिजली की दशा पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। बिजली न होने के चलते हमारे जीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बिजली आधारित काम ठप हो रहे हैं। इस दिशा में जब एसडीओ व जेई से कुछ कहा जाता है तो ध्यान नहीं देते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजकुमार मौर्य, संतोष साहू, दीपू गोंड, हंसराज जायसवाल, मनीष जायसवाल, शर्मा गोंड, विजय जायसवाल, गोपी जायसवाल आदि रहे।