सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल के नन्हें बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, निकाली सावन में पड़ने वाले सभी त्योहारों पर आधारित झांकियां



सैदपुर। क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने बेहद शानदार व आकर्षक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सावन माह में पड़ने वाले सभी त्योहारों पर आधारित भव्य झांकियां निकालीं। जिसमें नागपंचमी, हरियाली तीज, रक्षाबंधन आदि पर्व के आयोजन का मंचन करके दिखाया। वहीं सबके आकर्षण का केंद्र वो बच्चे बने रहे, जिन्होंने सावन में वैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की झांकी निकाली। बोल बम करते हुए कांवर लेकर बच्चे स्कूल में मंचन कर रहे थे, जिसे लोगों ने खूब सराहा। अन्य झांकियों में भगवान शिव के रूप में सिद्धार्थ, अर्थव व कुंज यादव व माता पार्वती के रूप में अंकिता, संस्कृति, वात्सल्य सिंह रहे। वहीं कांवरियों की झांकी हरिओम कुशवाहा, देवांश पांडेय व आदित्य यादव ने निकाली। नन्हें बच्चों द्वारा झांकी देखकर लोग मंत्रमुग्ध रह गए। स्कूल के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि बच्चों को हर संस्कृति व धर्म से अवगत कराने के लिए स्कूल में हमेशा तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस मौके पर सीमा तिवारी, नेहा सिंह, रीना गिरी आदि रहीं। आभार प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने ज्ञापित किया।
