मानव धर्म प्रसार के लिए गंगाराम आश्रम ने वाहन से लोगों को सुनाया प्रवचन, कहा - ‘कुछ भी बनने से पहले मनुष्य बनें’





जखनियां। क्षेत्र के बयेपुर देवकली स्थित गंगाराम आश्रम के तत्वावधान में आश्रय के अनुयायियों ने धर्म प्रचार वाहन से पूरे क्षेत्र में वाहन के जरिए व शिविर लगाकर लोगों को आश्रम के उपदेशों को सुनाया। आश्रम के गंगाराम दास महाराज द्वारा दिए गए उपदेशों के लेकर उनके अनुयायियों ने क्षेत्र के रामवन ऐमावंशी, जलालपुर धनी बाजार, भड़ेवर आदि गांवों तक जाकर लोगों को उनके उपदेश सुनाए। इसके बाद शिविर के माध्यम से उपदेशों को लोगों को बताकर धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया। कहा कि प्रवचन में मूल उद्देश्य है कि कुछ भी बनने से पहले मानव बनें। ऐसे मानव बनें जो दूसरों को सुख पहुंचाते हैं, क्योंकि ऐसे लोगों को परमात्मा भी सुख देते हैं। कहा कि आध्यात्म से शांति तथा सत्कर्म से सुख की प्राप्ति होती है। कहा कि वर्तमान समय में अशांति और दुख व्याप्त हो आ रहा है, मानवता में दानवता बेरोक-टोक चल रही है। इस मौके पर प्रकाश यादव, अजय कुमार, वीरेंद्र, राजेंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महापौर को फाइलेरिया की दवा खिलाकर सीएमओ ने किया एमडीए अभियान का शुभारंभ, घर-घर जाएगी टीम
गाजीपुर : पूर्वांचल विवि द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क का आज से भरा जा रहा परीक्षा फॉर्म, 20 अगस्त है अंतिम तारीख >>