गाजीपुर : पूर्वांचल विवि द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क का आज से भरा जा रहा परीक्षा फॉर्म, 20 अगस्त है अंतिम तारीख





गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए गाजीपुर के पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2022-23 के प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा हेतु परीक्षाफार्म भरने के लिए 10 अगस्त यानी आज से पोर्टल खोल दिया गया है। 2022-23 सत्र के पीएचडी में रजिस्टर्ड समस्त छात्र-छात्रायें अपनी ट्रांजेक्शन आईडी व मोबाइल नम्बर सबमिट करके परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षाफार्म भरने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गयी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानव धर्म प्रसार के लिए गंगाराम आश्रम ने वाहन से लोगों को सुनाया प्रवचन, कहा - ‘कुछ भी बनने से पहले मनुष्य बनें’
करंडा : मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई चोचकपुर बाजार से चांड़ीपुर तक की गड्ढायुक्त सड़क की शिकायत, मरम्मत की मांग >>