सैदपुर : रविवार को भारत लौट रही कांस्य विजेता हॉकी टीम, करमपुर में होगा ओलंपिक मेडलिस्ट राजकुमार पाल का भव्य स्वागत





सैदपुर। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम भारत आ रही है। टीम के भारत आने के बाद टीम के सदस्य व पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले फारवर्ड पोजीशन के खिलाड़ी सैदपुर के औड़िहार निवासी राजकुमार पाल का आते ही भव्य स्वागत किया जाएगा। पूरी दुनिया में भारत को सिर ऊंचा करने वाले अपने लाल का स्वागत करने के लिए क्षेत्र का हर एक व्यक्ति लालायित है। उनके आगमन पर वहां पर उनका भव्य स्वागत होगा, जहां से उन्होंने हॉकी का ककहरा सीखा है। करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रमुख पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को राजकुमार के आगमन पर बाबतपुर हवाईअड्डे से ही उन्हें रिसीव किया जाएगा और यहां तक उनका काफिला आएगा। करमपुर स्थित स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए पूरी जनता व पूरा गांव बेताब होकर उनका इंतजार कर रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पेरिस ओलंपिक में हॉकी का कांस्य जीतने के बाद सैदपुर के राजकुमार पाल सहित टीम का सामने आया जश्न मनाने का वीडियो
नंदगंज : देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए स्कूल की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने बनाई राखी, भारतीय डाक से सीमा पर भेजा >>