नंदगंज : देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए स्कूल की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने बनाई राखी, भारतीय डाक से सीमा पर भेजा





नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित ग्राम्य भारती पूर्व माध्यमिक शिक्षालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने देश की सीमा पर तैनात भारत मां के वीर सपूतों के लिए राखियां बनाई हैं। उन राखियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एकत्रित करके सीमा पर भेजा गया। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि रक्षाबंधन हम सबको सुरक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का पर्व है। कहा कि इसीलिए अपने घर-परिवार व बहनों से दूर जो भाई 24 घंटे इस मातृभूमि की सेवा और सुरक्षा के लिए अपना जीवन और समय दे रहे हैं, उनका सबसे पहला हक और अधिकार इस पर बनता है। देश की हर महिला को उनको रक्षा सूत्र भेंट करना चाहिए। इसीलिए हम सब ने यह रक्षासूत्र भारतीय डाक के माध्यम से उन्हें भेजा है। इस मौके पर दिव्या कश्यप, अन्नू यादव, श्रेया यादव, श्वेता यादव, कृति यादव, शीतल कुमारी, खुशी कुमारी आदि छात्राएं रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रविवार को भारत लौट रही कांस्य विजेता हॉकी टीम, करमपुर में होगा ओलंपिक मेडलिस्ट राजकुमार पाल का भव्य स्वागत
सैदपुर : बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 8 बड़े बकाएदारों का काटा कनेक्शन, 2 लाख की वसूली, बिजली चोरी में 2 पर मुकदमा >>