गाजीपुर : बिल बाकी होने पर कटे बिजली कनेक्शन को चोरी से जोड़ने पर 15 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज, विजिलेंस ने की छापेमारी
गाजीपुर। बीते दिनों बिजली विभाग की टीम द्वारा बकाएदारों की बिजली काटने के बावजूद दोबारा जोड़कर बिजली उपयोग करने की शिकायत पर टीम ने फिर से छापेमारी की और बिना इजाजत बिजली जोड़कर उपयोग कर रहे 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम के साथ ही एसडीओ सुधीर कुमार व स्थानीय लाइनमैनों की टीम ने आमघाट, नुरुद्दीनपुरा, चंपियाबाग, विश्वेश्वरगंज, लालदरवाजा आदि क्षेत्रों में छापेमारी की। चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान बीते दिनों वसूली अभियान के दौरान टीम ने दर्जनों बकाएदारों के घर की बिजली काट दी थी और चेतावनी दिया था कि वो बिना बिल जमा किए बिजली न जोड़ें। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन छापेमारी के दौरान पाया गया कि सभी 15 उपभोक्ताओं ने बिना बकाया जमा किए, कनेक्शन जोड़ लिया। जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। एसडीओ ने बताया कि 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही 17 बकाएदारों की बिजली काटी गई है। इसके अलावा 9 उपभोक्ताओं का स्टोर रीडिंग चार्ज करके मौके पर बिल बनाया गया और 28 मीटरों पर लोड बढ़ाया गया। चेतावनी दिया कि सभी बकाएदार अपने बकाए को जमा कर दें। छापेमारी के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम में विजिलेंस के जेई आरके पटेल, निरीक्षक बृजेश यादव, जेई प्रमोद यादव आदि रहे।