गाजीपुर : काकोरी कांड शताब्दी महोत्सव पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने निकाली रैली
गाजीपुर। काकोरी कांड शताब्दी महोत्सव के मौके पर सभी परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने पूरे नगर में रैली निकाली। इस दौरान बीईओ आलोक कुमार के नेतृत्व में महुआबाग से रैली शुरू हुई और पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राइफल क्लब तक पहुंची। इस दौरान रैली में सभी बच्चे भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारे लगाते हुए स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। इस मौके पर पीयूष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, रितेश कुमार, तहसीन फातिमा, प्रियंका मिश्रा, अनीता यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज