करंडा : 76 सालों से चली आ रही अखंड रामायण आयोजन की परंपरा, आयोजन को लेकर हुई बैठक





करंडा। क्षेत्र के पुरैना में बीते 76 सालों से प्रतिवर्ष होने वाले अखंड रामायण के आयोजन के क्रम में इस वर्ष भी आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि 1972 से ही हर साल पुरैना के बुढ़वा शिव मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष भी ये आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी का सहयोग रहेगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आदित्य राय, जैनेन्द्र राय, पुनीत राय, पंकज राय, सत्यम दुबे, अमित निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बिल बाकी होने पर कटे बिजली कनेक्शन को चोरी से जोड़ने पर 15 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज, विजिलेंस ने की छापेमारी
सादात : रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया गया पौधरोपण अभियान, की गई अपील >>