गाजीपुर : केंद्रीय विद्यालय में हुआ 35वें राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने किया युवा सांसद का अभिनय
गाजीपुर। जिले के केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को 35वें राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में एक युवा सांसद द्वारा संसद में होने वाली कार्यवाही को दर्शाने की प्रक्रिया दिखाई गई। साथ ही संसद में होने वाली कार्यवाही, सांसदों द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों की प्रक्रिया, बहस आदि कार्यक्रम को बच्चों ने प्रदर्शित करके दिखाया। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। बता दें कि आगामी दिनों में चंदौली के पंडित दीनदयाल नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालय प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह ने एमएलसी को बताया कि ये बीते 40 साल से अफीम फैक्ट्री की जमीन पर ये केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है। स्कूल के पास खुद की कोई स्थायी जमीन न होने के चलते बच्चों को काफी समस्या होती है। उन्होंने स्कूल के नाम से जमीन दिलाने की मांग की। जिस पर एमएलसी ने मुख्यमंत्री तक बात को पहुंचाने का भरोसा दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, डॉ प्रदीप पाठक, अमित नागवंशी आदि रहे।