गाजीपुर : चार पहिया को टक्कर मारकर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक का अपहरण करने वाले बदमाश गिरफ्तार, अपहृत बरामद
गाजीपुर। क्षेत्र के मलिकपुरा मोड़ से फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटों में खुलासा करते हुए तीनों अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया, बल्कि अपहृत युवक को भी सकुशल छुड़ा लिया। इसके बाद तीनों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। 8 अगस्त को बदमाश किस्म के अपहरणकर्ता चार पहिया से आए और जान से मारने की नीयत से वाहन को टक्कर मारते हुए युवक का फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। इस बीच सूचना मिली कि बिना नंबर की एक कार अमरूपुर से होते हुए कनुआन की तरफ जा रही है। जिसमें कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। इसके बाद भांवरकोल एसओ मय फोर्स कनुआन से धनेठा मार्ग पर आए। तभी सामने से आ रही उक्त कार दिखी तो उसे रोकने का प्रयास किया। न रूकने पर दौड़ाकर रोका। उसमें से युवक का अपहरण करने वाले तीनों बदमाश मिले। साथ ही अपहृत युवक भी मिला। जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार थाने ले जाया गया, वहीं अपहृत युवक को अस्पताल ले जाया गया। अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम जयप्रकाश राय नंदू पुत्र विजय बहादुर राय निवासी सोनाड़ी भांवरकोल, धर्मेंद्र पांडेय पुत्र स्व. हरेंद्र पांडेय निवासी बेटाबर कलां जमानियां व पीयूष राय पुत्र संजय राय निवासी टिसौरा जमानियां बताया।