सिधौना : चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में रात करीब 8 बजे ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस न उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस उसके पास से मिले सामानों आदि से उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि युवक चलती ट्रेन के गेट पर खड़ा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वो नीचे गिर गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज