सिधौना : बलिया में पुलिस पर कार्रवाई के चर्चा में आया पुलिसिया ‘कारखास’, इन्हीं की वजह से कटघरे में खड़ी होती है कानून व्यवस्था





सिधौना। बलिया में बीते दिनों आईजी जोन व आजमगढ़ डीआईजी की सख्त कार्रवाई के बाद पूर्वांचल के कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कई थानों के दर्जनों सिपाहियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा चुकी है। इन कार्रवाईयों के बाद पूरे क्षेत्र में एक शब्द तेजी से उभरकर सामने आया है ‘कारखास’। इस कारखास का आमतौर पर सामान्य लोग शायद मतलब न जानते हों लेकिन पुलिस महकमे से जुड़े लोग इसे बखूबी जानते व पहचानते भी हैं। पुलिस महकमे में कारखासों का थानों पर बहुत ही महत्व रहता है। हालांकि ये कारखास कोई विभागीय पोस्ट नहीं है, बल्कि अनौतिक है। लेकिन थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की मनचाही ड्यूटी लगवाने से लेकर उनका अवकाश तक स्वीकृत कराने में इन कारखासों की अहम भूमिका होती है। पुलिस प्रशासन के विभागीय शब्दावली में भले ही ’कारखास’ नाम का कोई पद वर्गीकृत न हो, लेकिन आज के दौर में आलम ये है कि इनके बिना थाने नहीं चलते है। थानों पर कारखासों का रुतबा किसी स्टारधारी से कम नहीं रहता है। लगभग हर थाने में वसूली के लिए किसी न किसी सिपाही को बतौर ’कारखास’ रखा जाता है। जो थाने में होने वाली पूरी वसूली का हिसाब रखते हैं। थानेदार का तबादला होने के बाद आने वाले नए थानेदार का स्वागत कारखास द्वारा सबसे पहले किया जाता है। बलिया के पुलिस वसूली कांड के बाद गाजीपुर जनपद में अघोषित कारखासों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनका बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। थाने के कारखास इतने पावरफुल होते हैं कि इनकी ड्यूटी न तो पहरे पर लगाई जाती है और न ही किसी हल्का क्षेत्र में, यहां तक कि बैंकों पर भी इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। पुलिस विभाग में सबसे मजबूत कड़ी के रूप में शुमार थानों के थानेदार की कृपा से तैनात किए जाने वाले इन्हीं कारखासों की वजह से प्रायः कानून व्यवस्था कटघरे में खड़ी होती रहती है। थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्यों से होने वाली अवैध वसूली से लेकर प्राइवेट वाहनों के पड़ाव अड्डों की वसूली का जिम्मा भी इन्हीं कारखास के पास होता है। कारखास होने के लिए थानेदार का अति करीबी होने के साथ ही राजनीतिक एवं माफियाओं से सेटिंग करने में महारत हासिल होने की क्षमता होनी चाहिए। कारण की थानों को व्यवस्थित ढंग से चलाने में इन कारखासों की अहम भूमिका होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा का भयावह जलस्तर देख लोगों को याद आ रही पिछले बाढ़ की विभीषिकाएं, जिले भर में सक्रिय किए गए बाढ़ शरणालय
सिधौना : चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त >>