सैदपुर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने नशे में धुत बाइक सवार मजदूरों व मिस्त्री को उड़ाया, दो की हालत गंभीर, रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के ककरहीं के पास तेज रफ्तार चार पहिया ने नशे में धुत बाइक सवार मिस्त्री व मजदूरों को रौंद दिया। जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा। जहां से दो को रेफर कर दिया गया। 35 वर्षीय राजा वनवासी पुत्र बनारसी निवासी मथारे राजमिस्त्री है। वहीं 25 वर्षीय सुनील वनवासी पुत्र बीकाराम निवासी मथारे व 24 वर्षीय कल्लू पुत्र जयराम निवासी महीबुल्लाचक मजदूर हैं। तीनों बौरवां के एक मकान में कुछ दिनों से काम कर रहे थे। मिस्त्री राजा व मजदूर सुनील अपने महीबुल्लाचक निवासी रिश्तेदार कल्लू के घर पर आए थे और यहीं पर रूककर तीनों एक ही स्थान पर काम कर रहे थे। शुक्रवार की शाम को तीनों काम खत्म करने के बाद शराब पिए हुए थे और लूना बाइक से कुछ सामान लेने सैदपुर आ रहे थे। अभी वो नारायणपुर ककरहीं चट्टी के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गई। घटना में तीनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर राजा व सुनील को रेफर कर दिया गया। वहीं कल्लू का यहीं उपचार हो रहा है। सूचना के बाद कोतवाल विजय प्रताप सिंह भी मय फोर्स सीएचसी पहुंचे और घायलों का हाल जाना।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
करंडा : वृद्धा के अंतिम संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा, अब तक नहीं लगा सुराग, परिजनों में मचा कोहराम >>