गंगा का भयावह जलस्तर देख लोगों को याद आ रही पिछले बाढ़ की विभीषिकाएं, जिले भर में सक्रिय किए गए बाढ़ शरणालय
गाजीपुर। गंगा नदी का जलस्तर भयावह तरीके से बढ़ने लगा है। जिसे देखकर 2013, 2019 आदि सालों में आई बाढ़ विभीषिका की याद ताजा होने लगी है। जिले में भी गंगा का जलस्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है, इसे देखकर लग रहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो बाढ़ काफी तबाही मचाने वाली है। गुरूवार की दोपहर 1 बजे गंगा का जलस्तर 62.080 मीटर था। इस दौरान गाजीपुर में बाढ़ से पीड़ितों को बचाने के लिए कुल 44 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं। जिसमें सदर क्षेत्र के दीनापुर स्थित श्री नृसिंह सिंह दामोदरपूरी जूहा स्कूल, करंडा के इंटर कॉलेज, गोशंदेपुर के इंटर कॉलेज, बड़सरा के राममूरत महिला महाविद्यालय, मुहम्मदाबाद के सेमरा प्राथमिक स्कूल पर, जमानियां के मलसा स्थित शिवपूजन इण्टर कालेज, सैदपुर के गोरखा स्थित जसवन्त राय स्मारक इण्टर कालेज, सेवराई के रेवतीपुर स्थित नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज आदि पर बने शरणालय सक्रिय कर दिए गए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर अन्य शरणालयों को भी सक्रिय कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय के जलस्तर से अभी कोई भी तटवर्ती गांव प्रभावित नहीं हुआ है लेकिन ऐसा ही रहा तो स्थिति बदल जाएगी। इस दौरान श्री नृसिंह दामोदर पूरी जूहा स्कूल दीनापुर व बड़सरा के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अजय वर्मा, करंडा गोशंदेपुर इण्टर कालेज के केंद्र के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार राहुल सिंह, सेमरा में नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, मलसा में नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार जितेन्द्र व रेवतीपुर में नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार पंकज कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के लिए कन्ट्रोल रूम के नंबर 0548-2224041 या 9454417103 को जारी किया गया है, जिस पर फोन करके सूचना दी जा सकती है।